अक्षय कुमार की आने वाली हैं पांच बड़ी 200करोड़ी फिल्में

  • Tweet
  • Share

1

◄ Back
Picture 1 of 3

सात साल के आपसी विवाद के बाद अक्षय कुमार और निर्माता फिरोज नाडियाडवाला फिर एक साथ आ रहे हैं. अक्षय की अगली चार फिल्में पहले ही तय हैं लेकिन वाइल्ड कार्ड एंट्री की तरह आ रही हेराफेरी-3 सभी निर्माताओं की डेट्स बिगाड सकती हैं. इन दोनों ने वेलकम और हेराफेरी सीरीज की फिल्में की थी. पिछले साल अक्षय के स्थान जॉन अब्राहम के साथ बनाई गई वेलकम बैक बडी मुश्किलों से अपनी लागत वसूल कर पाई. इन दोनों के एक बार फिर से साथ आने के खबर से ही सिनेमा ट्रेड के लोग खुश हैं. दस साल बाद भी हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 200 करोड क्लब की मानी जा रही है.

Loading...

More from azabgazab.in