पहले वीकेंड पर टाईगर-श्रद्धा स्टारर ‘बागी’ ने की जबरदस्त कमाई

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

टाईगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की ‘बागी’ ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरूआत की है. फिल्म ने पहले दिन 11.94 करोड़, दूसरे दिन 11.13 करोड़ रूपए और तीसरे दिन 15.51 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से तीन दिनों में ‘बागी’ ने 38.58 करोड़ की कमाई की है.

इस तरह से अक्षय कुमार कि फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ और शाहरुख की फिल्म ‘फैन’ के बाद ‘बागी’ को इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. आपको यह भी बता दें कि पहले दिन शाहरूख खान की ‘फैन’ ने 19.20 करोड़ और अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ ने 12.35 करोड़ का बिजनेस किया था.

फिल्म को सब्बीर खान ने निर्देशित किया है. इस फिल्म मों रोमांस के साथ-साथ एक्शन भी जबरदस्त है. फिल्म में विलेन का किरदार साउथ के सुधीर बाबू ने निभाया है. इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं.

loading...