हीरोइनों को फिल्म के बदले करना पड़ता है ये सब, रात-रात भर रोती हैं!
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 10
सिनेमा के पर्दे पर जब किसी हीरो-हीरोइन को देखते हैं, तो उसकी जिंदगी बड़ी रंगीन लगती है। सच्चाई ये है कि पर्दे के पीछे हीरोइनों को वो सब सहना पड़ता है जो वो मुंबई आते समय सपने मे भी नहीं सोचती होंगी। हम आपको ऐसी ही कुछ हीरोइने के बारे में बता रहे हैं जिनको फिल्म में रोल पाने के लिए निर्माता या निर्देशक के साथ बिस्तर तक जाना पड़ा। या फिर मना करने पर फिल्म ही हाथ से निकल गई।
loading...