1

◄ Back
Next ►
Picture 1 of 15
शाइनी अहुजा 46 साल के हो गए हैं. 15 मई 1973 को देहरादून, उत्तराखंड में जन्में शाइनी ने साल 2003 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने 'गैंगस्टर' (2006), 'वो लम्हे' (2006), 'लाइफ इन अ मेट्रो' (2007) और 'भूल भुलैया' (2007) जैसी हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि, साल 2009 में लगे रेप के आरोप के बाद उनके करियर पर जैसे विराम लग गया. शाइनी आहूजा पर रेप का आरोप उनके घर में काम करने वाली एक नौकरानी ने लगाया था.नौकरानी के मुताबिक, जब शाइनी की पत्नी शहर में नहीं थी, तब उन्होंने उसके साथ रेप किया.
Loading...
READ भारतीय युवाओं में पोर्न देखने की आदत चिंताजनक