आखिर क्यों इस लड़की के सामने थर-थर कांपते हैं चंबल के बाहुबली

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1

Picture 1 of 6

आईपीएस चारू निगम बुंदेलखंड में माफियों के बीच खौफ बन गई हैं. इसी साल 30 साल की चारू निगम की पोस्टिंग झांसी में हुई. अपराधियों और माफियाओं के इलाके में करियर की पहली पोस्टिंग की चुनौती को चारू निगम पार कर रही हैं. चारू निगम झांसी के बरुआसागर थाना में एएसपी की रैंक पर पोस्टेड हैं. यह पूरा इलाका खनन माफियाओं और अवैध शराब के बिजनेस के लिए जाना जाता है.

loading...