मॉडल की बिकनी दे गयी धोखा

  • Tweet
  • Share

टॉप मॉडलों में शुमार रही जेनिस डिकिनसन हाल ही में वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो गई. जेनिस की बिकनी ने उसे धोखा दे दिया. रविवार को जेनिस कैलिफोर्निया के मालीबू बीच पर छुट्टी मनाने के लिए गई थी. जेनिस के साथ उसके दो पालतू कुत्ते भी थे.

जेनिस ने इस मौके पर टेन और ब्लैक रंग की बिकनी पहन रखी थी. लेकिन जेनिस की बिकनी एक तो मिसमैच थी और काफी ढीली भी थी. जिसके कारण जेनिस के ब्रेस्ट कुछ ज्यादा ही बाहर दिखाई दे रहे थे. गौरतलब है कि जेनिस टॉप मॉडलों में शुमार रह चुकी है.

loading...

साथ ही अमरिका नेक्सट टॉप मॉडल में जज की भूमिका भी निभा चुकी है. कैटवॉक क्विन जेनिस वोग्यू पत्रिका पर 37 बार छा चुकी है. जेनिस ने रविवार को पानी पर सर्फिंग भी की. वर्ष 2005 मे जेनिस ने खुद की मॉडलिंग एजेंसी भ्भी खोली थी. गौरतलब है कि अपने मकान के किराए को लेकर भी जेनिस काफी सुर्खियों में रह चुकी है.

loading...

Loading...