खूब बनाएं यौन संबंध

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1

◄ Back
Picture 1 of 5

भारत के सामने पहाड़ जैसी जनसंख्या से निबटने की चुनौती खड़ी है तो दूसरी तरफ दुनिया के कई देश आबादी की कमी से दो-चार हो रहे हैं. इनमें से ही एक देश डेनमार्क भी है. यहां जन्म दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, कई देशों में प्रति महिला जन्म दर 2.1 फीसद से भी नीचे आ चुका है, जो मौजूदा जनसंख्या को बरकरार रखने के लिए आवश्यक है. इस कारण ही कई देशों ने अपने यहां शिशु जन्म दर में सुधार की दिशा में जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

loading...