क्या आप अपने साथी से मुखमैथुन पाने की चाहत रखती हैं?

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

4 बिना गंभीरता के रिश्ते

Picture 4 of 5

चाहे महिला इस बारे में सकारात्मक ना हो, लेकिन मुखमैथुन सम्भोग का एक अन्तरंग और भावनात्मक हिस्सा है. ज़्यादातर महिलाएं इसका आनंद तभी उठा पाती हैं जब वो अपने पुरुष साथी को अच्छी तरह जानती हों और विश्वास करती हों.दो तिहाई महिलाएं मुखमैथुन के बदले में मुखमैथुन की उम्मीद रखती हैं, चाहे रिश्ते की गंभीरता किसी भी स्तर की हो, अध्यन से यह ज्ञात हुआ. महिलाओं को मुखमैथुन के लिए कहना पड़े, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनका रिश्ता नया- नया है या वो काफी समय से साथ हैं.बिना गंभीरता के रिश्तों में अक्सर मुखमैन्थून नहीं होता, इसलिए जो महिलाएं ऐसा करना चाहती हैं उन्हे अपने साथी को इसके लिए कहता पड़ता है. जबकि दूसरे हाथ पर गंभीर रिश्तों में मुखमैथुन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता. तो ऐसे में जो महिलाएं इससे सहज नहीं होतीं, उनके अपने साथी को स्पष्ट रूप से मनाकर ना पड़ता है.

loading...