गधे को मूर्ख समझना बंद कीजिए

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1

Picture 1 of 8

गधे की तुलना सारी दुनिया मूर्ख होने से करती है. अगर कभी कोई गलती कर देता है, तो हम अक्सर कह देते हैं कि गधा है क्या. गधे को सिर्फ बोझ ढोने के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि गधा सिर्फ बोझा ढोने के लिए बना है, इससे ज्यादा उसका कोई इस्तेमाल नहीं हो सकता. जिस तरह कुत्ते को हम अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं, वफादार मानते हैं. गधे को हम सिवाय मूर्ख और बोझ ढोने से ज्यादा कुछ नहीं मानते हैं, लेकिन अब गधे ने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ बोझ ढोने के लिए ही नहीं है. इस खबर को पढ़कर आप जान जाएंगे कि गधा किसी डॉक्टर से कम नहीं है. अगली स्लाइड में जाने किस तरह गधे एक डॉक्टर की भूमिका निभाते हैं...

loading...