गधे को मूर्ख समझना बंद कीजिए
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 8
एक नई चिकित्सा पद्धति में गधे को अवसाद, दुख, अकेलापन और चिंता परेशानी दूर करने के लिए बेहद कारगर माना जा रहा है. दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जहां विकलांगों और मानसिक रूप से परेशानी झेल रहे लोगों की बीमारियां दूर करने के लिए गधे काफी कारगर साबित हो रहे हैं. आंकड़ों की माने तो ऐसी कई संस्थाएं हैं जो इस तरह के मरीजों को ठीक करने के लिए गधे की मदद ले रही हैं. आपको बता दें कि विदेशों में ही नहीं, अब भारत में गधों को इलाज के लिए इस्तेमाल करने की पहल की जा रही है. अगली स्लाइड में जाने भारत में कहां है ये संस्था और कैसे गधे मरीजों का इलाज कर रहे हैं...