ये है ‘राजा बाबू’ का बेटा, लड़कियां देखकर कहती हैं- चलो इश्क लड़ाएं
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 5
बॉलीवुड के चीची भइया तो आपको याद ही होंगे. अरे नहीं समझे. हम बात कर रहे हैं रोमेंटिक हीरो के तौर पर खुद को सेटल करने वाले गोविंदा की. जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बना दिया. आज भी गोविंदा फैंस के दिलों पर राज करते हैं.पर सुनने में आ रहा है अब उनके बेटे यशवर्धन आहूजा सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री करने के तैयार हैं. यशवर्धन दबंग खान सलमान की फिल्म‘किक’ के सीक्वल में भी काम करते नजर आएंगे.