आपके बच्चे को मानसिक तौर पर बीमार न बना रहा है हैरी पॉटर…?
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 3
दुनिया में अधिकांश बच्चे 'हैरी पॉटर' और 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' जैसे उपन्यासों के दीवाने हैं, लेकिन ब्रिटिश स्कूल के एक प्रधानाचार्य के अनुसार ये उपन्यास बच्चों को मानसिक रूप से बीमार बना रहे हैं.ब्रिटिश स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा है कि इस तरह का उपन्यास पढ़कर बच्चों का दिमाग दूषित हो रहा है और बच्चों को इन उपन्यासों को पढ़ने की अनुमति देना कई चम्मच चीनी खिलाने जैसा हानिकारक होता है.
loading...