पति पर पत्नी का बलात्कार कराने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए 28 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति ने चचेरे देवर के जरिये उसका बलात्कार कराया और इस जबरिया करतूत का वीडियो भी बना लिया.

पलासिया पुलिस थाने के एक सब इंस्पेक्टर ने आज बताया कि विनोबा नगर में रहने वाली विवाहिता की शिकायत पर उसके पति विक्रांत और चचेरे देवर मनजीत समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ कल भारतीय दंड विधान की धारा 376 (बलात्कार), धारा 498.ए (दहेज की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित करना) और धारा 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज के रूप में दो लाख रपये और कार की मांग कर रहे थे. यह मांग पूरी न किये जाने पर उसे ससुराल में शारिरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गयी.

सब इंस्पेक्टर ने बताया, ‘‘महिला ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया है कि दहेज नहीं मिलने से खफा उसके पति ने अपने चचेरे भाई मनजीत को उसके कमरे में भेजा और उसका जबरन यौन शोषण कराया. इसके साथ ही, बलात्कार का वीडियो भी बना लिया. महिला को कथित तौर पर धमकी दी गयी कि अगर उसने किसी को इस बारे में कुछ भी बताया, तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.’’

उन्होंने बताया कि विवाहिता के लगाये गंभीर आरोपों की जांच की जा रही है. फिलहाल मामले में किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

loading...