प्राईवेट पार्ट के मामले में भारतीय पुरुष सबसे छोटे

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

लंदन में हुए एक रिसर्च में हैरतअंगेज बात सामने आयी है. ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने अपने सर्वे में कहा है कि प्राईवेट पार्ट के मामले में भारतीय पुरुष सबसे छोटे हैं. यह सर्वे ब्रिटिश वैज्ञानिक रिचर्ड लेन ने 113 देशों में किया है जिसमें भारत की पोजिशन 110 हैं जहां के पुरूषों के प्राईवेट पार्ट की साइज 4 इंच से ज्यादा की नहीं है.

इस लिस्ट में 7.1 इंच के औसत ‘साइज’ के साथ कांगो के पुरूष सबसे ऊपर हैं जबकि 3.8 के औसत इंच के साथ उत्तर कोरिया के पुरूष सबसे पीछे हैं. भारत से पीछे इस लिस्ट में थाईलैंड और दक्षिण कोरिया है.

अपने आप में इस अनोखे सर्वे को करने के पीछे यह जानना था कि विश्व के किन देशों में लोग सेक्स को लेकर कितने जागरूक हैं औऱ ‘पेनिस’ की गंभीर बीमारियों के प्रति कितने गंभीर है.

साथ ही जनसंख्या का असर के लिए पूरूषों की जिम्मेदारी और भागीदारी कितनी है. भारत के दिल्ली, पटना, गोवाहटी, कटक, चंडीगढ़,मुंबई और हुबली के पूरूषों पर यह सर्वे हुआ है. सर्वे के जरिये यह जानने की कोशिश की गयी कि सेक्स को लेकर कितने लोग सेक्स संबंधित दवायों का सेवन करते हैं. यह रिसर्च साइंटिफिक जनरल पर्सनैलिटी ऐंड इंडिविजुअल डिफरेंस में छपा है.

लेकिन इस सर्वे को करने वाले वैज्ञानिक लेन पर कुछ लोगों ने सर्वे को नकल करने का आरोप लगाया है. लेकिन अपने आप में इस विचित्र सर्वे के बारे में हर किसी की जिज्ञासाएं बहुत ज्यादा है.

Loading...
Loading...