भारतीय पुरुष करते हैं सबसे कम सेक्स
1
एक पुरानी कहावत है कि भारतीय पुरुष हर 6 सेकेंड में सेक्स के बारे में सोचते हैं. लेकिन असल में औसत भारतीय पुरुष एक हफ्ते में एक बार भी सेक्स नहीं करते हैं. यही नहीं ये भारतीय पुरुष सेक्स टॉय का इस्तेमाल करने में भी शर्माते हैं. और तो और भारत के 48 फीसदी पुरुषों को लगता है कि उनका पार्टनर आर्गेज्म का बहाना कर रहा है. फोरप्ले के दौरान 'किस' करना भारतीयों की पहली पसंद है. सर्वे में शामिल लोगों से सबसे सेक्सी फीमेल सेलेब्रिटी के बारे में भी सवाल किए गए. सबसे ज्यादा भारतीयों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को सबसे सेक्सी फीमेल सेलिब्रिटी बताया. हमें यह सब कैसे पता? पुरुषों की मैगजीन 'मेन्स हेल्थ' के सितंबर अंक में छपे सेक्स सर्वे में इन सब बातों का खुलासा हुआ है. 30 देशों से प्रकाशित इस मैगजीन के ग्लोबल सर्वे में 50,796 लोगों ने भाग लिया. यह दुनिया में अपने तरह का पहला ऐसा सर्वे है.