क्या आपकी सेक्स लाइफ नॉर्मल है..?
हर इंसान को स्वयं की शुरुआती सेक्स लाइफ के प्रति संशय रहता है. कुछ लोगों की चिंताएं वाजिब होती हैं तो अधिकांश बेवजह की भ्रांतियाँ पालकर दुखी होते रहते हैं.
यह एक मनोवैज्ञानिक सत्य है कि जिन लोगों की सेक्स लाइफ की शुरुआत नार्मल होती है उन्हें सेक्स को लेकर बहुत मनोग्रंथियां भी नहीं रहतीं. जरूरी है कि बहुत सारी भ्रांतियाँ पहले ही साफ हो जाना चाहिए. यहाँ पढ़िए महिलाओं पर हुए कुछ शोध अध्ययनों बाद सामने कुछ ऐसी सच्चाइयाँ जिन्हें आप अब तक गलत समझते थे.
1
1. यह भ्रांति है कि महिलाओं को पुरुष के सीने पर बाल अच्छे नहीं लगते. यह कोई सर्वमान्य सत्य नहीं है क्योंकि हर महिला की मानसिक बनवाट दूसरी से अलग होती है. हाल ही में महिलाओं पर हुए एक शोध अध्ययन में सामने आया है कि जिन पुरुषों के सीने पर बाल होते हैं, उनकी सेक्स अपील दूसरों की तुलना में अधिक होती है.