योनी मे जलन
1
सेक्स जीवन का एक अहम हिस्सा होता है. बेहतर सेक्स लाफ के लिए आप बेशक कई कोशिशें करती होंगी लेकिन फिर भी कुछ परेशानियां ऐसी होतीं हैं जो कि सेक्स लाईफ को बुरी तरह प्रभावित करतीं हैं. उसी तरह की समस्याओं में से एक है महिलाओं की योनी में जलन होना. योनी में जलन होने के बहुत सारे कारण हो सकतें हैं और इस समस्या के चलते ठीक-ठाक महिला भी सेक्स लाईफ का पूरी तरह आनंद नहीं उठा पाती है. साथ ही पार्टनर को भी इस परेशानी में शामिल होना पड़ता हैं. योनी में जलन होने का एक मुख्य कारण योनी का शुष्कता (सूखापन) होना है. योनी के शुष्क होने के कारण महिलाओं को सेक्स के दौरान बहुत परेशानी होती है और वो अपने पार्टनर का पूरी तरह सहयोग नहीं कर पाती है. यही नहीं कभी-कभी वो सेक्स करने से भी इंकार कर देती हैं. यदि आपको ऐसी परेशानी है तो हम आपके लिए कुछ सुझाव लेकर आयें हैं जिसपर अमल कर आप इस समस्या से कुछ हद तक बच सकतें हैं.