कोहली ने ऑडी की सबसे दमदार कार से उठाया पर्दा
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 5
जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने गुरुवार को देश में अपनी सबसे दमदार कार 'ऑडी आर8 वी10 प्लस' लांच की. ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, "ऑडी आर8 वी10 प्लस को पहले से अधिक चुस्त और दमदार बनाया गया है. इसमें ऑडी को पिछले कई साल में कार रेसिंग में मिली सफलता से मिली जानकारी का उपयोग किया गया है."
loading...