कहीं आपका प्यार आकर्षण तो नहीं? तुरंत कर लें डाउट क्लियर
11
◄ Back
Next ►
Picture 11 of 11
आप हरदम या दिनभर ग्लैमरस लोगों से मिलते हैं या उनके बीच रहते हैं. प्यार में हैं तो आपको इससे फर्क नहीं पड़ेगा. आपका प्यार आपको आत्मा से पवित्र रहने की शक्ति देता है. जबकि आकर्षण के दौरान आप भावनाओं में बह जाते हैं. प्यार में आपको हर वक्त अपने साथी को इंप्रैस करने की जरूरत नहीं पड़ती. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके बाल बिखरे हैं या आपके कपड़ों पर सिलवटें पड़ी हैं. आप पागलपन करते हैं. मस्ती करते हैं. आप जितने वक्त साथी के साथ रहते हैं मजे से वक्त बिताते हैं. आपकी और आपके साथी की सच्चाई बनी रहती है. कहने का मतलब है कि आप असली रहते हुए भी एक दूसरे के पूरक बन जाते हैं.