कहीं आपका प्यार आकर्षण तो नहीं? तुरंत कर लें डाउट क्लियर
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 11
आकर्षण एक नजर का होता है जबकि प्यार उम्र भर के लिए होता है. प्यार फलीभूत होने में समय लेता है. जिससे आप प्यार करते हैं उससे आप झगड़ते भी है. लेकिन ऐसा नहीं कि उस झगड़ने से आपके रिश्ते में कड़वाहट आ जाए. बल्कि आप और करीब आते हैं. अगर आकर्षण है तो कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा, लेकिन प्यार ताउम्र साथ रहेगा.