Loading...

मैडम तुस्साउद संग्रहालय में दोबारा लगेगा अमिताभ बच्चन का पुतला

  • Tweet
  • Share

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पुतले का मेकओवर किया जाएगा. मेकओवर के बाद दोबारा इस पुतले को मैडम तुस्साउद संग्रहालय में लगाया जाएगा. यह जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दी है.

loading...

16 साल पहले रखा था पुतला
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड से पहले ऐसे स्टार थे जिनका मोम का पुतला मैडम तुस्साउद संग्रहालय में लगाया गया था. बिग बी का यह पुतला पहली बार साल 2000 में इस संग्रहालय रखा गया था. मगर अब इस पुतले का मेकओवर किया जाना है. इसके लुक में कई बदलाव किए जाएंगे. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है “मुझे एक बार फिर मौका मिल रहा है मैडम तुस्साउद में जाने का. इस बार नए अवतार में.”

अमिताभ से मदद का अनुरोध
मैडम तुस्साउद के अधिकारियों ने अमिताभ बच्चन से सहायता करने का अनुरोध किया है. उन्होंने अमिताभ बच्चन से उनका पसंदीदा सामान, कपड़े, चश्मा वगैरह मांगे हैं ताकि पुतले का मेकओवर करके नया लुक दिया जा सके. अमिताभ बच्चन के बाद शाहरुख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय जैसी हस्तियों के पुतले मैडम तुस्साउद में लगाए जा चुके हैं.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in