दुबई के शेखों के नवाबी शौक़

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

दुनियाभर में अपने कई ऐसे टशन वाले लोग देखे होंगे जिन्हें आप कभी भुला नहीं सकते. ऐसे ज्यादातर लोग यूनाइटेड अरब अमीरात में मिलते हैं. अथाह दौलत होने से इन्हें ऐसा कोई कारनामा करने से पहले सोचना भी नहीं पड़ता. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो आप सिर्फ दुबई में ही देख सकते हैं. ये शेख करते हैं शेर की सवारी…

गोल्ड ATM हो या फिर बुर्ज खलीफा, शेरों की सवारी हो या सोने की कार… ये सभी चीजें आप सिर्फ दुबई में ही देख सकते हैं. इतना ही नहीं यहां कार को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है. किस्मत अच्छी हुई तो आप यहां पार्किंग में बैठा ऊंट और कार में घूमता लायन भी देख सकते हैं.

1

◄ Back
Picture 1 of 11

तस्वीरों में देखिए नवाबी शौक़

loading...