कहीं पड़े हैं प्राइवेट पार्ट तो कहीं औरतों के बाल!

  • Tweet
  • Share

देश की कला, संस्कृति, इतिहास की जानकारी और दुर्लभ वस्तुओं को देखने के लिए म्यूजियम से बेहतर कोई जगह नहीं. वैसे तो म्यूजियम में पुरानी चीजों को और मरे हुए जानवरों और इंसानों को सरंक्षित करके रखा जाता है. आज हम आपको ऐसे म्यूजियम्स के बारे मे बताते हैं, जहां खूबसूरत रंग- बिरंगी तितलियों से लेकर जीवों के प्राइवेट पॉर्ट्स को संभाल कर रखा गया है.

आइसलैंड म्यूजियम

इस म्यूजियम में आदमी से लेकर जानवरों तक के प्राइवेट्स पार्ट्स देखे जा सकते हैं अौर जमीन पर चलने वाले, रेंगने वाले यहां तक कि समुद्री जीवों तक के पेनिस, आइसलैंड के इस म्यूजियम में देखने को मिलते हैं. इनकी संख्या लगभग 215 तक बताई गई हैं. इस म्यूजियम में घूमने के लिए अाने पर यहां की स्पैशल अट्रैक्शन व्हेल मछली के प्राइवेट्स पार्ट्स को जरूर देखें.

द कन्सास बार्ब्ड वायर म्यूजियम, यूएसए

इस म्यूजियम में अलग-अलग तरह की तारें देखने को मिलती हैं. 2,400 तरह के वायर को देखकर कई पुराने और नए जमाने के लोगों का रहन-सहन पता लगता हैं. इन तारों को दूर से देखने की इजाजत हैं.

loading...

मोमोफुकु एन्डो इन्स्टैंट रामेन म्यूजियम, ओसाका, जापान

मोमोफुकू एंडो ने 4 साल पहले सस्ते और कम समय में बनने वाले कप नूडल्स बनाया था, जिसको दुनिया के कई देशों में जल्द भूख मिटाने वाले ऑप्शन के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं. इतना ही नहीं, ब्लकि यहां अाने वाले टूरिस्ट अपने लिए फ्रेश कप नूडल्स बना सकते हैं.

एवानॉस हेयर म्यूजियम, एवानॉस, टर्की

ऐसे ही फेम्स म्यूजियम्स की लिस्ट तुर्की का हेयर म्यूजियम भी शामिल हैं. तुर्की टाउन के एवानॉस में रहने वाले पॉटर शेज गॉलिप को इस म्यूजियम को बनाने का आइडिया आया था. उस समय से लेकर अब तक यहां तकरीबन 16,000 अौरतों के बालों को इकट्ठा  कर के रखा गया हैं.इस म्यूजियम को अौर सुंदर बनाने के लिए गहरी गुफा में रखा गया हैं.

इंटरनैशनल क्राइप्टोजूलोजी म्यूजियम, पोर्टलैंड, माइने, यूएसए

क्रिप्टोलॉजी मतलब कि ‘छिपे हुए जानवरों के बारे में जानना’, इस म्यूजियम्स में ऐसे जानवरों पर रिसर्च की जाती हैजिनके बारे में किसी के नहीं पता होता हैं जैसे येती और बिगफुट. म्यूजियम में उनके बचे हुए अवशेषों के नमूने तक रखे हैं जिसमें उनके शरीर के बाल और उनसे जुड़ी कई चीजें दिखायी गयी हैं.

मेगुरो पैरासाइटोलॉजिकल म्यूजियम, टोक्यो, जापान

कई परजीवी जिनके बारे में अापने किताबों में ही पढ़ा होगा उनको अाप इस म्यूजियम में आकर देख सकते हैं.यहां करीबन 300 परजीवियों के अवशेष देखने को मिलते हैं जिनमें 29 फुट लंबा टेपवॉर्म भी शामिल है.

द म्यूजियम ऑफ ब्रोकन रिलेशनशिप, जाग्रेब, कोएशिया

क्रोएशिया के म्यूजियम में ब्रेकअप रिलेशनशिप्स के ऊपर भी थीम बनाया गया हैं. इस म्यूजियम में ब्रेकअप के बाद लौटाई गई चीजें घड़ी, अंगूठी, कपड़े यहां तक कि वेलेन्टाइन डे के गिफ्ट्स को सजाकर रखा गया हैं.

द म्यूजियम ऑफ बैड आर्ट

इस म्यूजियम अजीबो-गरीब पेंटिग्स देखने को मिलती हैं जिनके टेढ़े-मेढ़े मुंह, जानवर के रूप में इंसान तो इंसान के रूप में जानवर बनाए होते हैं.

सुलभ इंटरनैशनल म्यूजियम ऑफ टॉयलेट्स, इंडिया

पुराने अौर अब तक टॉयलेट सीट्स में होने वाले बदलावों को जानने के इच्छुक हैं तो नई दिल्ली आएं. जहां लगभग 4,500 साल पुरानी टॉयलेट सीट देख सकते हैं. चैम्बर से लेकर सजे-धजे विक्टोरियन स्टाइल के टॉयलेट सीट्स साथ ही इससे जुड़ी जानकारियां भी यहां पड़ी किताबों में मिलती हैं.

loading...

More from azabgazab.in