रोहित ने भज्जी-रायडू मामले पर सफाई दी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1

◄ Back
Picture 1 of 7

भज्जी-रायडू विवाद में टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बयान समाने आया है. जब उनसे मामले से जुड़ा एक सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ नहीं हुआ था. मुझे लगता है कि भज्जी चाहते थे कि रायडु थोड़ा स्क्वायर में खड़े हों और वे रायडू को यही समझाने गए थे. इसके आलावा कुछ और नहीं हुआ था." वैसे हरभजन सिंह बिना किसी शक के एक महान खिलाड़ी रहे हैं लेकिन मैदान के अंदर अपने व्यवहार के कारण वह लगातार निगेटिव ख़बरों में रहे हैं. चाहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), हर बार हरभजन मैदान के अंदर अपने ख़राब व्यवहार के कारण चर्चा में रहते हैं. रविवार को मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के बीच खेले गए आईपएल मैच में हरभजन ने अपनी टीम के साथी अंबाती रायुडू को गाली दे दी. हालांकि, माहौल बिगड़ते देख भज्जी, रायुडू को समझाते नजर आए, लेकिन वे उन्हें झिड़ककर चलते बने. रायुडू का दोष सिर्फ इतना था कि उनसे मिसफील्डिंग हुई थी. वीडियो से साफ था कि रायुडू ने चौका रोकने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. जानें कि हरभजन को कब-कब, किन-किन पर किन वहजों से गुस्सा आया

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress