कैसे पायें यौनांग के बालों से छुटकारा ?
3 . इलेक्ट्रोलिसिस भी है विकल्प
Picture 3 of 7
अगर आप चाहती हैं कि इन बालों से एक बार में ही हमेशा के लिए पीछा छूट जाए तो इलेक्ट्रोलिसिस आपके काम की चीज़ है. इलेक्ट्रोड से बालों को जड़ से खत्म किया जाता है जिससे वो दोबारा उग न सकें. सारे बाल खत्म करने के लिए करीब 25 sittings लेनी पड़ती हैं (ये आपके बालों की thickness और density पर भी निर्भर करता है). लेकिन इसे हां कहने से पहले अपने dermatologist की सलाह लेना न भूलें.
loading...