Loading...

सड़क किनारे के खोखे से चाय पीने वाले हो जायें सावधान

  • Tweet
  • Share

1

Picture 1 of 3

कॉलेज के सामने वाले वर्मा जी हों या ऑफिस के बाहर के प्रेम भाई दोनों की चाय की जितनी तारीफ करो, उतनी कम है. चाय की चर्चा पर दोस्तों का साथ हो तो कहने ही क्या! पर हाल ही में आई WHO की रिपोर्ट के अनुसार सड़क किनारे चाय पीना आपकी सेहत के लिए हानिकारक है. सूत्रों के मुताबिक चाय में मिलावट की एक शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने चेन्नई की सड़कों पर चाय बनाने वाले 22 लोगों से सैंपल इकट्ठे किये, जिनमें से 8 चाय के सैंपल्स में केमिकल की पुष्टि मिली है. इन केमिकल्स का इस्तेमाल करके चाय के स्वाद को बेहतरीन बनाने की कोशिश की जाती है.

loading...

loading...
Loading...