17 साल बाद सामने आया सचिन के करियर का चौंकाने वाला सच, बचपन के ‘दोस्त’ ने खोला राज

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1

◄ Back
Picture 1 of 7

सचिन तेंदुलकर के करियर में यूं तो हर दिन कुछ न कुछ नया रिकॉर्ड लेकर आया, लेकिन 10 अक्टूबर 1996 दिन उनके लिए बेहद खास था. इस दिन सचिन पहली बार कप्तान के रूप में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर टॉस के लिए उतरे थे. उस वक्त सचिन की उम्र 23 साल और 169 दिन थी. सचिन के नेतृत्व में टीम इंडिया को पहले मैच में जीत मिली. इसके बावजूद सचिन को कभी कप्तानी रास नहीं आई और फिर अचानक एक दिन सचिन ने कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया. सचिन के कप्तानी छोड़ने के पीछे छिपा राज 17 साल बाद अचानक सबसे सामने आ गया

loading...