1

◄ Back
Next ►
Picture 1 of 2
आदित्य चोपड़ा अपनी सफल सीरीज ‘धूम’ को अब और भव्य और युवाओं से जोडऩे वाली बनाने जा रहे हैं. इस सीरीज की चौथी फिल्म ‘धूम रीलोडेड : द चेस कॅन्टीन्यूज’ में इस बार युवा सितारे रणवीर सिंह को मुख्य भूमिका के लिए साइन करने की बात सामने आ रही है. इस फिल्म में आदित्य ने सलमान खान को विलेन का किरदार निभाने हेतु साइन किया है. पिछली तीन फिल्मों में जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान ने इस किरदार को निभाया था. इन तीनों ने अपनी सितारा हैसियत से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाई.
Loading...
READ 'वन नाइट स्टैंड' को लेकर छोटे पर्दे की बोल्ड हीरोइनों की सोच ऐसी है!