जिसे समझ कर लाए जन्नत की हूर, जब खुला राज तो चक्कर खा कर गिर पड़े!
6
◄ Back
Next ►
Picture 6 of 6
लेकिन जब वहां की लोकल पुलिस ने इस 'एंजल चाइल्ड' यानी इंसानी डॉल के राज के बारे में बताया तो सबके पैरों तले जमीन निकल गई. जी हां वो और कुछ नहीं एक सेक्स ट्वॉय थी. गौरतलब है कि कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम बाहुल्य देश है. और 12 मार्च को यहां सूर्यग्रहण था और सूर्यग्रहण को यहां आस्था से जोड़कर देखा जाता है.