ये आदमी कारों के साथ करता है सैक्‍स

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा व्‍यक्ति है जो कारों के साथ सैक्‍स करने का दावा करता है. इस शख्‍स के मुताबिक वह अब तक 700 कारों के साथ सैक्‍स कर चुका है.

loading...

बीटल के साथ किया सबसे पहले सैक्‍स 
कारों के लिए लोगों की दीवानगी आपने खूब सुनी होगी लेकिन इस शख्‍स की दीवानगी देखकर जरूर सरप्राइज हो सकते हैं. दरअसल एक ऐसा व्‍यक्ति है जो यह दावा करता है कि उसने अपनी जिंदगी में पहली बार सैक्‍स अपनी कार बीटल के साथ सैक्‍स किया है. गौरतलब है कि इस व्‍यक्ति ने कारों के साथ सैक्‍स करने की बात एक टीवी शो पर स्‍वीकार की है. इसके बाद से यह शख्‍स काफी पॉपुलर हो गया है.

700 कारों के साथ सैक्‍स
इस मामले में एक बात देखने लायक है कि इस शख्‍स ने 700 से ज्‍यादा कारों के साथ सैक्‍स करने की बात की है. गौरतलब है कि यह शख्‍स अपनी कारों को अलग-अलग नामों से बुलाता है. मसलन फॉक्‍सवैगन बीटल को यह शख्‍स वनीला के नाम से बुलाता है. इसके साथ ही एडवर्ड स्मिथ नामक व्‍यक्ति दो ट्रकों से भी अपना खासा लगाव बताता है और इन ट्रकों को यह शख्‍स जिंजर और सिनेमॉन नामों से बुलाता है.