चुम्मा उधार देकर यूपी-बिहार लूटने वाली शिल्पा शेट्टी का क्या होगा?
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 6
यूपी-बिहार से जुड़े शिल्पा के कई गाने हैं जिसने लोगों का दिल जीत लिया. मनोज बाजपई की साल 1999 में आई फिल्म 'शूल' में शिल्पा का एक गाना था ''दिल वालों के दिल का करार लूटने मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने''. ये गाना आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. इसे सुनते ही शिल्पा की वो अदा और उनका डांस दिमाग में आने लगता है.शिल्पा की अदा और उनकी एक्टिंग के तो लोग दीवाने थे ही.