किस बात से नाराज होकर शक्ति कपूर की बेटी ने छोड़ दिया घर?

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1

◄ Back
Picture 1 of 5

अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने अपने पैरेंट्स का घर छोड़ दिया है. उन्होंने वहीं नजदीक में अपना एक नया घर खरीदा है. ये अलग बात है कि वो इसे अपने पिता शक्ति कपूर का किया हुआ इनवेस्टमेंट बताती हैं. आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर का कहना है कि उन्हें फिल्मों में अपने पिता का खलनायक बनना अच्छा नहीं लगता था. शक्ति कपूर ने कई हिट फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया है. श्रद्धा ने कहा, 'मैं उनके खलनायक बनने को लेकर उन पर चिल्लाया करती थी. मुझे इससे दुख होता था, लेकिन बाद में मेरी मां ने मुझे समझाया कि वह तो बस अभिनय कर रहे हैं. ये हैरान कर देने वाली बात तो है कि श्रद्धा ने अपना घर छोड़ दिया लेकिन उसके भी ज्यादा हैरान कर देने वाला घर छोड़ने की वजह...

loading...