सिर्फ अरिजीत ही नहीं इन गायकों से भी भिड़ चुके हैं सलमान!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1

Picture 1 of 6

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान से पंगा लेना किसी को भी कितना भारी पड़ता है ये तो सब जानते हैं. दबंग खान अगर किसी से नाराज हो जाएं तो फिर उसकी किस्मत डूबी समझ. ऐसा ही कुछ अरिजीत सिंह के साथ हुआ है. हाल ही में जाने माने गायक अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से पब्लिकली माफी मांगकर सबको चौका दिया है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि सलमान खान किसी सिंगर के साथ विवादों में घिरे हों.

loading...