सिर्फ अरिजीत ही नहीं इन गायकों से भी भिड़ चुके हैं सलमान!
4
Picture 4 of 6
पिछले साल एक इवेंट के दौरान दबंग खान ने सोनू निगम पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें किसी प्लेबैक सिंगर की जरूरत नहीं है और वो दूसरों से अच्छा गा सकते हैं इस स्टेटमेंट से सोनू काफी नाराज थे. हालांकि इन अफवाहों का खंडन करते हुए सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था जैसी अफवाहें उड़ाई गईं.'
More from azabgazab.in
READ सोनाक्षी ने कराया मेरा रेप- पूजा मिश्रा