सिर्फ अरिजीत ही नहीं इन गायकों से भी भिड़ चुके हैं सलमान!
5
Picture 5 of 6
एक कार्यक्रम के दौरान जब एआर रहमान और सलमान स्टेज पर मौजूद थे, तब सलमान ने सबके सामने उनको एक औसत दर्जे का सिंगर बताया था. सलमान के इस कमेंट के बाद रहमान ने उनसे हाथ भी नहीं मिलाया था. और तो और जब सलमान ने उनसे पूछा की वह उनकी फिल्म के लिए कब म्यूजिक कंपोज करेंगे तो रहमान ने कहा कि अगर फिल्म उनकी पसंद की हुई तो वह म्यूजिक कंपोज करेंगे.