नशे में डूबे छात्र को कमरे में ले जाकर इस टीचर ने किया स्टुडेंट के साथ यह…

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

स्कू ल में देर रात को खत्मा हुए एक कल्च रल इवेंट के बाद एक टीचर ने अपने स्टूडेंट को घर नहीं जाने दिया. वो स्टूडेंट को होटल में पहले से बुक किए हुए रूम में ले गई. इस रूम में टीचर और स्टूडेंट ने एक साथ पूरी रात बिताई और सुबह होते ही टीचर उस स्टूेडेंट को उसके घर छोड़ आई. जैसे ही यह बात सामने आई तो टीचर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया.

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार इंग्लैंड के ब्रिस्टल स्थिति डॉउनेंड स्कूल में पढ़ाने वाली 28 वर्षीय टीचर रेबेका लैसी पर अपने स्टूवडेंट के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा है. हालांकि प्रोफेशनल कंडक्ट पैनल के सामने सुनवाई के दौरान रेबेका ने दावा किया कि उस लड़के ने दूसरों की तरह जमकर शराब पी और उनकी हालत घर जाने जैसी नहीं थी इसलिए वो उसे अपने रूम में ले गई.

रेबेका ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया जबकि इंग्लैंड में ऐसी किसी भी स्थिति में घरवालों को और स्कूल को बताना अनिवार्य होता है. इसके अलावा उसी स्कूल की कुछ टीचर्स ने रेबेका को एक छात्र के साथ कई बार अकेले में मिलते और गले लगते देखने का दावा किया. रेबेका की सफाई के बाद भी उसे दोषी माना गया और मामले की सुनवाई के बाद उसे 7 जनवरी को स्कूल से हटा दिया गया.

loading...

More from azabgazab.in