महिला ने नहीं किया संभोग तो आशिक ने मार कर किया उसकी लाश के साथ संभोग

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

अमेरिका के मैसाचुसेट्स शहर में एक 10वीं क्लामस के छात्र ने पहले तो अपनी खूबसूरत टीचर की हत्या् की और फिर शव से दुष्कर्म कर उसे कचरे में फेंक आया. सीसीटीवी कैमरे में उसकी यह बेरहम कोशिश कैद हो गई जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार अमेरिका के डेनवर हाई स्कूाल में मैथ्‍स टीचर कोलिन रिटजर का शव डस्ट बीन में मिला था. जांच के बाद पुलिस ने उसके एक छात्र को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वो डस्ट बीन देखा जिसमें टीचर का शव मिला था. यह डस्टबीन फिलिप चिस्म नामक छात्र ले जा रहा था.

सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी जो उस वक्त महज 14 साल का था ने ही हत्यात की है. उसने अपनी टीचर का पहले तो पीछा किया और फिर चाकुओं से उस पर 16 वार किए. जब टीचर की मौत हो गई तो छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका शव फेंक दिया.

सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत में वो चाकू और फिलिप की जीन्स भी पेश की जिस पर खून के बड़े-बड़े धब्बेन लगे थे. बचाव पक्ष ने अदालत से कहा कि युवक दिमागी बीमार है लेकिन इसके बावजूद कोर्ट ने उसे दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है.

loading...

More from azabgazab.in