Making video: ऐसी हुई थी ‘द जंगल बुक’ की शूटिंग

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

बच्चों की फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने अब तक भारत में करीब 150 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. अब डिज्नी मूवी ट्रेलर्स ने अपने यू-ट्यूब पर एक वीडियो रिजील किया है जिसमें ये देखने को मिला है कि इस फिल्म की शूटिंक कैसे हुए हई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में जंगल और जानवरों को दिखाया गया है लेकिन शूटिंग के दौरान रीयल में एक भी जानवर नहीं हैं. पूरी फिल्म को वीएफएक्स की मदद से फिल्माया गया है.


‘द जंगल बुक’ लेखक रुडयार्ड किपलिंग की कहानी पर आधारित है. यह एक लड़के मोगली की कहानी है जो किसी कारणवश जंगल पहुंच जाता है. मोगली भेड़ि‍यों के बीच पलता है और जंगल में कई जानवर उसके दोस्त बन जाते हैं. ये फिल्म भारत के लिए इसलिए खास है क्योंकि 90 के दशक की जनरेशन मोगली और उसके जंगली परिवार को देखकर बड़ी हुई है. फिल्म के हिंदी डबिंग वर्जन में नाना पाटेकर, ओम पुरी, इरफान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे दिग्गजों ने अपनी आवाज दी है.

loading...