मौखिक गर्भनिरोधक प्रोजेस्टोजन क्या है?


  • Tweet
  • Share

आम तौर पर संभोग के दौरान कंडोम का इस्तेमाल नहीं करने से महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियां खानी पड़ती हैं. इन गर्भनिरोधक गोलियों का महिलाओं के स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में महिलाएं मौखिक गर्भनिरोधक का इस्तेमाल कर सकती हैं. मौखिक गर्भनिरोधक प्रोजेस्टोजन ओनली या प्रोजेस्टिन ओनली पिल्स (पीओपी) होती है जिसमें केवल सिन्थेटिक होता है व ओएस्टोजन नहीं होता. इन्हें मिनी पिल्स भी कहते हैं.

landscape-1448453047-pill