सेक्स करते समय जब पहली बार फटती है झिल्ली तब…

  • Tweet
  • Share

शोध यह दर्शाते हैं की अनेक लड़कियों को पहली बार सेक्स के समय रक्तस्राव नहीं होता है. हो सकता है टैम्पॉन का उपयोग करने से या घुड़सवारी जैसे खेलकूद करने से झिल्ली खिंच या टूट गई हो. हो सकता है झिल्ली बहुत लचीली या पतली हो या यह भी हो सकता है की कुछ लड़कियों में यह जन्म से ही न हो.

रक्तस्राव से कौमार्य का पता नहीं लगाया जा सकता है.झिल्ली के खिंचने या फटने के लिए सेक्स करना भी आवश्यक नहीं है. यह टैम्पान के उपयोग से, घुड़सवारी, साइकिल चलाने या व्यायाम करने से भी फट सकती है.यदि लड़की सेक्स करते समय जल्दी में ना हों, या अपना समय लें, तनाव मुक्त रहें और उनकी योनि गीली हो और उनके साथी आराम से लिंग का प्रवेश करें तो रक्तस्राव की बहुत कम संभावनाएँ होती हैं. दूसरी ओर, यदि लड़की की झिल्ली मोटी हो और लचीली न हो तो दूसरी या तीसरी बार सेक्स करते समय भी रक्तस्राव हो सकता है.कुछ परिवारों में शादी की पहली रात के बाद खून के निशान युक्त चादर दिखाने का रिवाज़ होता है. यह इस बात का सबूत माना जाता है की लड़की कुंवारी हैं. उन्हें लगता है की यदी लड़की ऐसी चादर न दिखा पाए तो इसका अर्थ है की वह पहले सेक्स कर चुकी हैं. किन्तु यह सत्य नहीं है.

 

Loading...