हमेशा मिलेगी कामयाबी, बस ध्यान रखें हनुमानजी की ये 4 बातें
हनुमानजी की पूजा से ही नहीं, बल्कि उनसे कुछ बातें सीख लेने पर भी हमारी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं और सभी कामों में सफलता मिल सकती है. यहां जानिए हनुमानजी से हम कौन-कौन सी बातें सीख सकते हैं…
1. संघर्ष क्षमता
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 4
हनुमानजी जब सीता की खोज में समुद्र पार कर रहे थे, तब उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. सुरसा और सिंहिका नाम की राक्षसियों ने हनुमानजी को समुद्र पार करने से रोकना चाहा था, लेकिन बजरंग बली नहीं रुके और लंका पहुंच गए. हमें भी कदम-कदम पर ऐसे ही संघर्षों का सामना करना पड़ता है. संघर्षों से न डरते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की सीख हनुमानजी से लेनी चाहिए.
loading...
loading...