1

◄ Back
Next ►
Picture 1 of 3
'द वाशिंगगन पोस्ट' की खबर के मुताबिक, जर्मनी के फेडरल सेंटर फॉर हेल्थ एजुकेशन ने सेक्सुअल एजुकेशन से जुड़ी एक वेबसाइट लॉन्च की है. इस वेबसाइट पर ग्राफिक्स और फोटोज के जरिए पहली बार सेक्स करने के सही व आधुनिक तौर-तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया है.इस वेबसाइट को करीब एक लाख 36 हजार डॉलर की लागत से तैयार किया गया है और सेक्स से जुड़ी सारी क्रियाओं के बारे में बताया गया है. साथ ही अगर आप पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो उसके बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है.जर्मनी का फेडरल सेंटर फॉर हेल्थ एजुकेशन यह मानते हुए कि सीरियाई, इराकी और अन्य देशों के शरणार्थियों को यूरोपीय तौर तरीकों की सही जानकारी नहीं है, यह अनोखी सेक्शुअल एजुकेशन वेबसाइट लाया है.
Loading...
READ भगवान राम के खिलाफ कराया केस दर्ज