आखिर नरगिस काम छोड़कर क्यों लौट गई हैं अपने घर

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1

◄ Back
Picture 1 of 7

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को लेकर चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. नरगिस फखरी काफी दिनों से अपनी नई फिल्मों की प्रमोशन और इवेंट्स में नहीं दिख रही हैं. वो बीच में ही 'अजहर' और 'हाउसफुल 3' जैसी अहम फिल्मों का प्रमोशन छोड़कर अपने घर चली गई हैं. जबकि शुक्रवार को उनकी फिल्म 'अजहर' रिलीज हो गई है. सूत्रों ने बताया कि वे सभी काम छोड़कर अपने घर न्यू यॉर्क लौट गई हैं.