नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और एक्स ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के आरोपों पर अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी चु्प्पी तोड़ दी है. बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड लेने के लिए राजधानी पहुंची इस अभिनेत्री ने अपने ऊपर लग रहे सनसनीखेज आरोपों का करारा जवाब दिया है. एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा है कि ‘अगर एक महिला यौन रूप से सक्रिय होती है, तो उसे ‘वेश्या’ कहा जाता है और अगर वह बेहद सफल है, तो फिर ‘मनोरोगी’ करार दे दी जाती है.
बता दें कि अध्ययन सुमन ने कुछ ही दिनों पहले कहा था कि कंगना उन्हें मारती-पीटती थीं और गालियां देती थीं. इस पर कंगना ने कहा है कि ‘महिलाएं अपनी सफलता और व्यंग्य से किसी की जान ले सकती हैं, तो फिर हाथों का उपयोग क्यों करें?’ साथ ही इस अभिनेत्री ने ये भी कहा है कि ‘मुझे अपने नाजुक शरीर और तेज दिमाग पर गर्व है. वे मुझे जब मनोरोगी, डायन या वेश्या कहते हैं, तो मुझे इससे शर्मिंदगी नहीं होती.’
अध्ययन सुमन ने कंगना पर आरोप लगाए थे कि जब वो दोनों रिलेशनशिप में थे उस वक्त कंगना अपना शुद्ध खून मिलाकर उन्हें खाना खिलाती थीं. इस खुलासे के बाद कंगना को ट्विटर पर भी ट्रोल किया गया. कंगना ने अब इस पर कहा है कि, ‘मेरे पीरियड्स को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. उसे घिनौना बताया जा रहा है. उनमें घिनौना क्या हो सकता है? किसी के भी पीरियड्स घिनौने कैसे हो सकते हैं? अगर किसी मर्द के बॉडी फ्लुइड्स घिनौने नहीं हो सकते तो औरतों के क्यूं? उसी से तो इस दुनिया में नए बच्चे आते हैं. और बच्चे घिनौने नहीं होते. तो पीरियड्स में बहने वाला खून क्यूं?’
कंगना ने ये भी साफ कर दिया है कि अगर जब तक उन्हें महसूस नहीं होता कि उनसे कोई गलत काम किया है तब उन्हें कितना भी कोई डायन (witch) बुला ले उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
काफी समय से चल रहे इस कंट्रोवर्सी पर कंगना ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने कहा है, ‘जब मैं छोटी थी तो मुझे एक डर लगता था. मुझे ऐसा लगता था कि अगर मैं एक औरत के तौर पर फ़ेल हो गयी तो मुझे रंडी, डायन, पागल या शायद ड्रग अडिक्ट भी कहा जाएगा.’