रेप से बचने के लिये महिला ने दांतों से काट डाला आरोपी का प्रायवेट पार्ट

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

उत्तरी फ्रांस के शहर एमिंस में एक महिला ने गैंगरेप करने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को ऐसा जवाब दिया जिससे दरिंदों को जिंदगीभर का सबक मिल गया. हालांकि, सभी आरोपी वहां से फरार हो गए और अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

खबरों के अनुसार, उत्तरी फ्रांस में एक 30 वर्षीय महिला के साथ कुछ लोगों के गैंगरेप करने की कोशिश की. इस दौरान महिला ने खुद को बचाने के लिए उनमें से एक आरोपी के प्रायवेट पार्ट को अपने दांतों से काट डाला और वहां से बच निकली. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा अब भी फरार है. इनमें से एक 20 वर्षीय युवक पर दुष्करर्म का आरोप लगा है वहीं दूसरा फरार बताया जा रहा है. इनके साथ एक और युवक था जो वहां खड़े होकर आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था.

महिला द्वारा प्रायवेट पार्ट पर काटे जाने के बाद तीनों आरोपियों में से एक ने उस पर जोरदार हमला किया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई और फिलहाल अस्पकताल में भर्ती है. पुलिस के अनुसार, घटना एमिंस के एक छोटे अपार्टमेंट में हुई थी.

loading...