आखिर सुहागरात में ‘पान’ चबाने के लिए क्यों दिया जाता है ?

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

2

◄ Back
Picture 2 of 11

प्राचीन आयुर्वेद में तो पान के औषधीय गुणों का वर्णन है ही, अब अंग्रेजी चिकित्सा भी मानती है कि पान के पत्ते (बिना तंबाकू के) को चबाने से पेट की सभी प्रकार की बीमारियों से राहत मिलती है. इनमें पेट का अल्सर भी शामिल है. भागमभाग भरी जिंदगी में ज्यादातर लोगों को पाचन संबंधी शिकायतें होना आम है. पान चबाने से बनने वाला स्लायवा भोजन को पचाने में सबसे अहम भूमिका निभाता है. इसलिए रोजाना एक या दो पान के पत्ते जरूर चबाएं, और फिट हो जाएं.

स्टोरी सोर्स-द हेल्थ साइट