ऑर्गाज्‍म मेडिटेशन के बारे में जानें सभी जरूरी बातें

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

महिलाओं के लिए ऑर्गाज्‍म का महत्व

◄ Back
Picture 6 of 6

मास्टर्स ऐंड जॉनसन ने पहली बार वैज्ञानिक अध्ययन के माध्यम से निष्कर्ष निकाला था कि 75 प्रतिशत पुरुष कामक्रीड़ा में शीघ्रपात के शिकार हैं. वे मिलन के दौरान ऑर्गाज्‍म के पहले ही स्खलित हो जाते हैं. वहीं 90 प्रतिशत स्त्रियां तो यह भी नहीं जानती कि ऑर्गाज्म, शिखर, काम-समाधि दरअसल होती क्या है. जिसके चलते वे इस चरम तक हीं पहुंच पाती हैं. आधुनिक मनोविज्ञान और हमारा तंत्र विज्ञान दोनों इस तथ्य से सहमत हैं कि जब तक स्त्री काम क्रीड़ा में गहन तृप्ति को नहीं होती, वह परिवार के लिए समस्या बनी रहती है.