यूनिवर्सिटी में छात्रों से पूछा गया, कितनी बार किया है सेक्स
दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में छात्रों से ऐसे सवाल पूछे गए जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. यूनिवर्सिटी में छात्रों से पूछा गया कि आपने पिछले तीन महीनों में कितनी बार सेक्स किया है. इसमें उनसे ये भी पूछा गया कि आपने पिछले तीन महीने कितने अलग-अलग लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाए.
loading...
बता दें कि ये सवाल बच्चों से विश्वविद्यालय ने अपने शीर्षक ग्यारहवीं कार्यक्रम के तहत पूछे हैं. यूनिवर्सिटी का मानना है कि भेदभाव से लोगों की रक्षा के लिए कानून शिक्षा कार्यक्रम के तहत ये सवाल पूछे गए हैं.
इसमें छात्रों को सेमेस्टर पाठ्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के दौरान इन सवालों के जवाब देने के लिए कहा गया है. इन सवालों में सेक्स के साथ शराब पीने एव ड्रग्स के सेवन के बारे में भी पूछा गया है.
यह रहे पूछे गए सवाल
- आपने पिछले तीन महीनों (मौखिक सहित) में कितनी बार सेक्स किया है?
- आपने पिछले तीन महीनों में कितनी बार कितने अलग-अलग लोगों से सेक्स किया है (मौखिक सहित)?
- आपने कितनी बार शराब पीकर तीन माह के भीतर (मौखिक सहित) सेक्स किया है?
- आपने पिछले 3 महीने में (मौखिक सहित) सेक्स किया है तथा कितनी बार दवाओं का उपयोग है?
- आपने पिछले 3 महीनों में (मौखिक सहित) सेक्स किया और कितनी बार कंडोम का इस्तेमाल किया?
READ ये खूबसूरत महिला बॉलीवुड की हीरोइन नहीं बल्कि साध्वी है
More from azabgazab.in
READ बॉक्स ऑफिस: चार दिनों में 'सनम रे' ने की है अच्छी कमाई