ट्यूशन व किराये के लिए लॉ स्टूडेंट कर रही मर्दों की रातें रंगीन

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

अमेरिका में एक लॉ ग्रेजुएट छात्रा की ऐसी खबर सामने आई है जो चौंकाने वाली है. कैंडिस कशानी नामक लॉ ग्रेजुएट स्टूडेंट अपनी ट्यूशन फीस व मकान के किराये के लिए ऐसा काम करने को विवश हो जिसके बारे में भारतीय समाज में अच्छा कभी नहीं सोचा जाता है.

प्रतीकात्मक

लॉ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट कैंडिस कशानी पर अभी कोई कर्जा भी नहीं है. कैंडिस के पास स्कॉलरशिप होने के बावजूद उसे अपनी पढ़ाई के पहले साल ट्यूशन के लिए 50 हजार डॉलर खर्च करने पड़े. ट्यूशन की पढ़ाई और मकान के किराये के लिए उसने एक ऐसी डेटिंग वेबसाइट से संपर्क किया जिससे महिलाएं पैसों के बदले मर्दों के साथ यौन संबंध बनाती हैं. ऐसे संबंधों को ‘शुगर डैडी’ के नाम से भी जाना जाता है.

READ  क्या आप जानते हैं कि 7वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ गई है आपकी सैलरी

लगभग तीन साल और कई ‘शुगर डैडी’ से यौन संबंधों के बाद विल्लानोवा यूनिवर्सिटी से कशानी की ग्रेजुएशन बिना किसी कर्जे के पूरी होने वाली है जबकि उसके कई दोस्त कर्जे के बोझ तले दबे हैं.