पिता की उम्र और जीवनशैली से बच्चों में हो सकता है जन्मजात दोष!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

पहली बार पिता बनने जा रहे लोगों की उम्र, शराब सेवन तथा जीवनशैली से संबंधित अन्य आदतों के प्रभाव से न सिर्फ उनका बच्चा विकृतियों के साथ पैदा हो सकता है, बल्कि इसका प्रभाव उनकी आने वाली संतति पर भी पड़ सकता है. एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है.